माल्या बोले: मेरे ऊपर लगे आरोप गलत, किंगफिशर मेरी निजी कंपनी नहीं

नई दिल्ली
कानून से बच कर विदेश में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपने खिलाफ पूंजी बाजार नियामक सेबी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी के धन की हेराफेरी के आरोपों को ‘आधारहीन’ बताया है। माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित राशि में हेराफेरी का आरोप है। माल्या ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस आरोप को ‘मजाक’ बताया।

किंगफिशर एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है। इस समय लंदन में रह रहे माल्या ने कहा है कि वह अब ऐसी बातों के अभ्यस्त हो चुके हैं। उनको चारों तरफ से घेरने के लिए तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, पर उनका कोई कानूनी आधार नहीं है।

माल्या ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआई ने किंगफिशर एयरलाइंस से पैसे का अन्य जगहों पर दुरपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड (यूएसएल) से किंगफिशर एयरलाइंस में धन स्थानांतरित किए जाने का आरोप लगाया है। यह क्या मजाक है?’

उन्होंने आगे कहा, ‘यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड से धन का अन्य जगहों पर दुरपयोग किए जाने का आरोप आधारहीन है। यूएसएल के खातों की प्रमुख ऑडिटरों द्वारा ऑडिटिंग की जाती है। इस पर निदेशक मंडल के निदेशकों और शेयरधारकों की भी नजर होती है।’

बता दें कि यूएसएल को भी माल्या ने ही खड़ा किया था और बाद में उसे डियाजिओ को बेच दिया था। उन्होंने मार्च 2016 में यूएसएल के चेयरमैन और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।

माल्या ने आगे ट्वीट किया, ‘पिछले 30 सालों के दौरान मैंने दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी खड़ी की, देश की सबसे बड़ी ब्रेवरी कंपनी। साथ ही सबसे बेहतर एयरलाइंस शुरु की। यह काम मैंने किया है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बजाय सरकार उन पर संदेह करते हुए उनके पीछे पड़ी है। माल्या ने इस बात का भी जवाब दिया कि जैसे ही उनके खिलाफ जांच हुई वह भारत छोड़कर भाग गए। इस पर उन्होंने कहा कि उनका देश से बाहर जाना कोई अचानक नहीं हुआ।

उन्होंने कहा ‘मैं 1988 से ही प्रवासी भारतीय हूं।’ माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस को एक बेहतर सार्वजनिक उपयोग वाली कंपनी बताया। उन्होंने कहा कि भारत को जोड़ने के बारे में ऐसी सेवा इससे पहले किसी एयरलाइंस ने नहीं दी। यह मेरी निजी कंपनी नहीं थी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business