माल्या की वापसी के लिए मजबूत केस बनाने की कोशिश, 13 जून को सुनवाई

नई दिल्ली/लंदन.    विजय माल्या के खिलाफ भारतीय जांच एजेंसियां ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के साथ मिलकर मजबूत केस बनाने की कोशिश में जुटी हैं। फिलहाल, माल्या को भारत को सौंपने के मामले में लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई 13 जून तक के लिए टाल दी गई है। सुनवाई पहले 17 मई को होने वाली थी। इस मामले में सीपीएस इंडियन अथॉरिटीज की तरफ से बहस करेगी। बता दें कि माल्या पर 17 भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ से ज्यादा का बकाया है। भारत में कोर्ट उन्हें भगोड़ा करार दे चुकी है। वे पिछले साल 2 मार्च से ही लंदन में हैं। सीबीआई और ईडी की टीम लंदन में…   – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीपीएस के स्पोक्सपर्सन ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले की सुनवाई अब 13 जून को होगी। माल्या के प्रत्यर्पण (Extradition) के लिए सीबीआई और ईडी (एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) के 4 मेंबर्स वाली एक ज्वाइंट टीम मई की शुरुआत से ही लंदन में है।   – ऑफिशियल सोर्सेस ने कहा, "हम एक मजबूत और अचूक मामला बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपस में मीटिंग्स के जरिये मुद्दों को सुलझाने में मदद…

bhaskar