माल्या अवमानना के दोषी, सरकार 10 जुलाई को उनको पेश करे: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली.  सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार से कहा है कि वह विजय माल्या को 10 जुलाई को कोर्ट में पेश करे। माल्या इन दिनों ब्रिटेन में हैं। उन पर भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अवमानना का दोषी करार दिया है। बता दें कि माल्या को पहले ही भगोड़ा करार दिया जा चुका है और सरकार उनके एक्स्ट्राडिशन (प्रत्यर्पण) की कोशिश में जुटी है। अपनी संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी…   – न्यूज एजेंसी के मुताबिक जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस उदय उमेश ललित की बेंच ने बुधवार को कहा, "माल्या ने कोर्ट के आदेशों को न मानकर उसकी अवमानना की है, लिहाजा हम केंद्रीय गृह मंत्रालय और भारत सरकार को यह आदेश देते हैं कि वह 10 जुलाई को माल्या की कोर्ट में सुरक्षित मौजूदगी तय करे, ताकि अवमानना के मामले में उनकी सजा पर सुनवाई की जा सके।" – "माल्या ने अपनी संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी। उन्होंने ब्रिटिश फर्म डियाजियो से मिले 4 करोड़ डॉलर को अपने 3 बच्चों को ट्रांसफर कर कर्नाटक हाईकोर्ट के ऑर्डर्स का भी वॉयलेशन किया।"…

bhaskar