मनोज तिवारी पर पत्थरों और लकड़ी से हमला, बाल-बाल बचे

नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पत्थरों और लकड़ी से हमला कर दिया। शनिवार को यह हमला उस वक्त हुआ जब वह बवाना में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीजेपी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया, ‘मनोज तिवारी पर हमला उस समय हुआ जब वह बवाना उपचुनाव के लिए एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। ऐसा लगता है कि चुनाव में अपनी हार को सामने देख विपक्षी पार्टियां हिंसा पर उतारू हो गई हैं।’ हमले में मनोज को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।

डीसीपी ऋषिपाल सिंह ने बताया, ‘शनिवार शाम को सूचना मिली कि किसी ने मनोज तिवारी पर लकड़ी के टुकड़ों और पत्थरों से हमला किया है। उनकी तरफ से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर वहां की विडियो फुटेज के जरिए जांच की जा रही है।’

बवाना में 23 अगस्त को उपचुनाव होना है, जिसके लिए सभी पार्टियां पूरा दमखम दिखाने में लगी हुई हैं। इस सीट से विधायक वेद प्रकाश ने आप पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है और वह मैदान में हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi