मालदीव संकट: विपक्षी नेताओं ने वैश्विक समुदाय से की अपील

माले
मालदीव के विपक्षी नेताओं ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया कि राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर राजनीतिक बंदियों को रिहा करने और लोकतंत्र बहाल करने के अदालत के एक आदेश का पालन करने का दबाव बनाया जाए।

यामीन सरकार जेल में बंद 9 विद्रोहियों को रिहा करने से अभी तक मना करती रही है जबकि मालदीव की शीर्ष अदालत ने पिछले सप्ताह एक चौकाने वाले फैसले में यह आदेश सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को यामीन से आदेश का पालन करने को कहा था।

अदालत ने कहा कि विद्रोहियों को रिहा किया जाना चाहिए क्योंकि उन पर मुकदमे राजनीति से प्रेरित हैं। लेकिन यामीन ने आदेश का पालन नहीं किया है। उधर, सरकार ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया। साथ ही चीफ जस्टिस ने आरोप लगाया कि उनको और साथी जजों को धमकी मिल रही है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट को सुरक्षा घेरे के अंदर ले लिया गया था। राष्ट्रपति के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए थे और सेना को हाई अलर्ट पर रख दिया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें