मारने के मकसद से मवेशियों की खरीद-बिक्री पर मोदी सरकार ने रोक लगाई

नई दिल्ली.  सरकार ने बूचड़खानों के लिए मवेशियों को खरीदने और बेचने पर नोटिफिकेशन जारी कर रोक लगा दी है। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को मोदी सरकार के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खरीदने और बेचने वालों को ये निश्चित करना होगा कि मवेशियों को मारा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नए नियम का मकसद एनिमल मार्केट और मवेशियों की बिक्री को कंट्रोल करना है। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से मीट और लेदर के एक्सपोर्ट और ट्रेडिंग पर असर पड़ सकता है। तीन महीने के भीतर नए नियम लागू किए जाएंगे। इससे पहले पर्यावरण मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट कमेटियों को जरूरी कदम उठाने को कहा है। मवेशियों की सुरक्षा के लिए नियम कड़े…   1# सींगों पर सजावटी सामान नहीं लगा सकते – मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक, "मवेशियों के सींगों को रंगने, सजावटी सामान लगाने, बैलों के कान काटने, घोड़ों को कम उम्र का दिखाने के लिए की जाने वाली क्रूरता जैसी चीजों पर बैन लगा दिया है।" – "ये रूल केवल एनिमल मार्केट के मवेशियों और केस की प्रॉपर्टी के तौर पर सीज किए गए…

bhaskar