‘मानव तस्करी, ड्रग्स का धंधा करते हैं खालिस्तानी… निज्जर आतंकी था’, कनाडा से भारत लौटे राजनयिक ने खोली ट्रूडो की पोल
|कनाडा में भारत के वरिष्ठ राजनयिक रहे संजय वर्मा ने ट्रूडो सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि कनाडा ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। संजय वर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि खालिस्तानी आतंकी कैसे आपराधिक काम करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि निज्जर एक आतंकी था। उसकी हत्या में भारत का हाथ बिल्कुल नहीं है।