माइक पॉम्पिओ और उ. कोरियाई राजदूत के बीच न्यू यॉर्क में बैठक शुरू

वॉशिंगटन
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ और उत्तर कोरियाई राजदूत किम योंग चोल ने न्यू यॉर्क में बैठक शुरू की जिससे राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना है। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा , ‘पॉम्पिओ उत्तर कोरिया के वाइस चेयरमैन किम योंग चोल के साथ बैठक के लिए न्यू यॉर्क पहुंचे। हम सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया के चेयरमैन किम जोंग उन के साथ संभावित शिखर वार्ता की सक्रियता से तैयारी में लगे हैं। हमने कोरियाई प्रायद्वीप के निरस्त्रीकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। ’

बातचीत का यह सिलसिला गुरुवार तक जारी रहने की संभावना है। वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि प्रशासन तैयारी कर रहा है और शिखर वार्ता 12 जून को सिंगापुर में होने की उम्मीद है। उन्होंने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘अगर 12 जून को वार्ता हुई तो हम तैयार रहेंगे। अगर नहीं हुई , तो हम 12 जुलाई को वार्ता के लिए तैयार रहेंगे।’ पॉम्पिओ और किम योंग के बीच गुरुवार को भी पूरे दिन बैठक होगी।

सैंडर्स ने कहा, ‘डेप्युटी चीफ ऑफ स्टाफ जोए हैगिन के नेतृत्व में एक दल ने सिंगापुर में उत्तर कोरियाई दल से मुलाकात की और गुरुवार भी ऐसा होने की संभावना है। हम सिंगापुर में अपने कूटनीतिक साझेदार को धन्यवाद कहना चाहते हैं जो शिखर वार्ता की मेजबानी करने के लिए तैयार हो गए। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री ली की उनके सभी प्रयासों के लिए प्रशंसा की है।’

उन्होंने बताया कि असैन्यीकृत क्षेत्र में भी राजूदत सुंग किम के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर कोरियाई अधिकारियों से मुलाकात की। वाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा, ‘उनकी वार्ता जारी रहेगी। अभी तक इन बैठकों का ब्यौरा सकारात्मक रहा है और हम इसे जारी रखेंगे।’ उन्होंने कहा कि बातचीत कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर ही केंद्रित रहेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें