मां शराब पी करती रही सेक्स बेटी ने तोड़ा दम

लंदन
एक लापरवाह मां ने तो हद ही कर दी। वह एक अजनबी के साथ शराब पीकर सेक्स करती रही और उसकी तीन महीने की बेटी ने सोफे पर दम तोड़ दिया। इस दुखद मौत के बाद समाजिक कार्यकर्ता एक हफ्ते में जांच के लिए चार बार जा चुके हैं। बेशर्म यवोने अदकिन्स शराब के नशे में 9 घंटों तक अपने प्रेमी पीटर के साथ सेक्स में डूबी रही। उसने अपनी तीन महीने की बेटी को सोफे पर छोड़ दिया था।

32 साल की अदकिन्स ने अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने से पहले जमकर विस्की पी थी। अदकिन्स की पीटर से हफ्ते पर भर पहले बस स्टॉप पर मुलाकात हुई थी। उसने अपनी तीन महीने की बेटी को उसकी बहन के साथ छोड़ दिया था।

बच्ची जन्म के बाद से उल्टी से जूझ रही थी। अगली सुबह वह मरी मिली। मां ने उसे छोटे ट्रैक सूट में छोड़ दिया था। उसके पास कोई कंबल और बिस्तर भी नहीं था। बच्ची की इस हालत के बाद नर्स को बुलाया गया। तब पता चला कि वह कोई रेस्पॉन्स नहीं कर रही है। उसे फिर रॉयल स्टॉक यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। सारी कोशिशों को बावजूद डॉक्टरों ने उसे 8 बजे सुबह मृत घोषित कर दिया। अदकिन्स के 6 बच्चे अलग-अलग पुरुषों से हैं। लोगों ने बताया कि वह बिल्कुल भावहीन हो गई है।

कहा जा रहा है कि सोशल वर्कर कई बार पड़ोसियों द्वारा चिंता जताए जाने का बाद उस मां के घर जा चुके हैं। एक सोशल वर्कर ने बाताया कि इस महिला को मदद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों का बिल्कुल खयाल नहीं रखती। यवोने ने कहा, ‘उस दिन अपनी बेटी से तंग आ गई थी। हालांकि बाद में वह सो गई थी। नींद खुली तो देखा कि बेटी सांस नहीं ले रही है। मैं पूरी तरह से हैरान रह गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times