मां ने बेटे से पूछा, लॉग आउट कैसे करूं? पुलिस ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर न केवल आज के युवा बल्कि युवाओं के ममी-पापा भी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। यह बात अलग है कि अभी इन पैरंट्स को सोशल मीडिया एक्सपर्ट होने में कुछ वक्त लगेगा। इसी ‘वक्त’ में कई बार ऐसे वाकये घट जाते हैं जो वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड के समरसेट की एक महिला के साथ।

हुआ कुछ यूं कि लॉरना थॉमस ने जब फेसबुक खोला तो उन्होंने देखा कि उस सिस्टम पर उनका बेटा डेनियल थॉमस पहले से लॉग्ड इन था। लॉरना को समझ नहीं आया कि वह अपने अकाउंट पर कैसे जाएं तो उन्होंने डेनियल के अकाउंट से उन्हीं के नाम पब्लिक पोस्ट डालकर अपनी उलझन का जवाब मांगा। लॉरना ने लिखा- हलो डेनियल, मैं तुम्हारी मां हूं। मैं अपने फेसबुक पेज पर वापस कैसे जाऊं?

यहां तक बाकी सब तो ठीक था लेकिन एक गड़बड़ हो गई। लॉरना ने यह पब्लिक पोस्ट गलती से वहां की पुलिस के ऑफिशल फेसबुक पेज ‘एवन ऐंड समरसेट कंस्टाब्यूलरी’ पर पोस्ट कर दी। उनकी इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और सैकड़ों कॉमेंट आए लेकिन सबसे पहला कॉमेंट बहुत खास था क्योंकि यह पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से था। उन्होंने बड़े प्यार से लॉरना को लॉग आउट करने की पूरी प्रॉसेस समझाई।

लॉरना जब लॉग आउट करने में कामयाब हो गईं तो उन्होंने अपने अकाउंट से लॉग इन करके पुलिस से इस ‘गलती’ के लिए माफी मांगी।

कुछ देर बाद डेनियल ने भी इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें