महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी के फाइनल में सरिता, सोनिया

रोहतक
पूर्व विश्व चैंपियन एल सरिता देवी (60 किग्रा) और एशियाई रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) ने राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनायी। अखिल भारतीय पुलिस की तरफ से खेल रही सरिता ने हरियाणा की मोनिका को 5-0 से हराया जहां उनका मुकाबला रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) की पवित्रा से होगा। पवित्रा ने उत्तराखंड की प्रियंका चौधरी को 5-0 शिकस्त दी।

आरएसपीबी की सोनिया ने एक अन्य मुकाबले में अखिल भारतीय पुलिस की संध्या रानी को 5-0 से पराजित किया। फाइनल में उनका मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन शशि चोपड़ा से होगा जिन्होंने आंध्र प्रदेश की सोनिया को परास्त किया। फ्लाइटवेट (48 किलोग्राम) वर्ग में पूर्व विश्व जूनियर चैंपियनपूर्व तेलंगाना की निखत जरीन ने जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा की रितु ने उन्होंने एकतरफा अंदाज में 4-1 से हराया।

फाइनल में रितु का सामना चार बार की राष्ट्रीय चैंपियन और 2014 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सरजू बाला से होगा। सरजू बाला ने मीनाक्षी पर जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। सरजू बाला ने मीनाक्षी को 4-1 से हराया। हेवीवेट वर्ग में एशियन चैंपियनशिप में तीन बार की पदक विजेता कविता चहल ने जीत हासिल करते हुए 2017 एशियन चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता सीमा पूनिया के साथ फाइनल भिड़ंत तय की।

कविता चहल ने हरियाणा की अनुपमा को 5-0 से हराया जबकि आरएसपीबी की सीमा पूनिया ने मिजोरम की लालफाकमावई राल्ते को 5-0 से मात दी। लाइट फ्वाइटवेट में हरियाणा की मोनिका ने मणिपुर की बीना देवी को 5-0 से शिकस्त दी जबकि आरएसपीबी की राजेश नरवाल ने उप्र की वर्षा चौधरी को 5-0 से हराया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News