महिला टीचर का ‘अपमान’: मनोज तिवारी बोले, ‘आत्महत्या कर लिया क्या?’

नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने खुद पर महिला टीचर के अपमान के आरोपों पर जो सफाई दी उस पर भी विवाद हो सकता है। जब एक पत्रकार ने तिवारी से इस बारे में सवाल पूछा तो वह भड़क उठे। तिवारी ने घटना को मामूली ठहराने की कोशिश करते हुए उल्टे पत्रकार से पूछा, ‘क्या उस महिला ने आत्महत्या कर लिया क्या? उस महिला ने FIR कर दिया क्या? कहीं पुलिस में गई है क्या?’

दरअसल मनोज तिवारी पर दिल्ली के यमुना विहार में एक कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रही एक महिला टीचर के अपमान का आरोप है। तिवारी भोजपुरी के बड़े गायक और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता हैं। महिला टीचर ने उनसे गाना गाने की गुजारिश की थी जिस पर तिवारी भड़क गए थे। तिवारी ने महिला टीचर को मंच पर ही डांटते हुए मंच से नीचे उतार दिया था।

विडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी की जमकर आलोचना हुई। विडियो में तिवारी महिला टीचर से ये कहते दिख रहे हैं, ‘आप नौटंकी कर रहे हो। आप सांसद को बोल रहे हो कि गाना गाओ, ये तमीज है आपकी? ये गाने का प्रोग्राम है क्‍या, आपको इतना भी नहीं पता कि यहां क्‍या हो रहा है। यहां सीसीटीवी लगे हैं और आप कह रहे हैं कि गाना गाइए। चलिए आप मंच से नीचे जाइए।’

देखें, कैसे महिला टीचर पर भड़क गए मनोज तिवारी

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi