महिलाओं की 4×100 मीटर रिले टीम ने आईएएएफ मीट में राष्ट्रीय रेकॉर्ड तोड़ा

पेइचिंग
भारत की चार गुणा 100 मीटर महिला रिले टीम ने 18 साल पुराना राष्ट्रीय रेकॉर्ड तोड़कर यहां आईएएएफ विश्व चैलेंज में चौथा स्थान हासिल किया। चार गुणा 100 मीटर रिले टीम में दुती चंद, स्रबानी नंदा, एच एम ज्योति और मर्लिन जोसेफ शामिल हैं। उन्होंने 44.03 सेकंड में रेस पूरी करके 18 साल पुराना 44.43 सेकंड का रेकॉर्ड तोड़ा जो सरस्वती डे, रचिता मिस्त्री, ईबी शायला और पीटी ऊषा ने 22 जुलाई 1998 में जापान के फुकुओका में बनाया था।

भारत के लिए मर्लिन ने रेस की शुरुआत की और ज्योति दूसरे नंबर पर दौड़ी जिसके बाद स्रबानी और अंत में दुती का नंबर था। मेजबान चीन ने पहला और तीसरा स्थान हासिल किया जबकि जापान दूसरे स्थान पर रहा। चीन की ए टीम ने 42.65 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता जबकि जापान 43.81 सेकंड में रेस पूरी करके दूसरे स्थान पर रहा।

चीन की बी टीम 43.89 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रही। अब टीम ताइवान जाएगी जहां गुरुवार से ताइवान ओपन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News