महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में लॉन्ग मार्च की तैयारी में हैं किसान

नई दिल्ली
महाराष्ट्र में किसानों के सफल लॉन्ग मार्च के बाद अब ऑल इंडिया किसान सभा ने दिल्ली कूच की तैयारी कर ली है। किसान सभा ने दिल्ली में अब महाराष्ट्र की ही तरह की रैली निकालकर किसानों के मुद्दे पर संसद का विशेष सेशन बुलाए जाने की मांग करने की तैयारी की है। मंगलवार को दिल्ली में ऑल इंडिया किसान सभा की मीटिंग में किसान संगठनों ने कहा कि हमें अब अन्नदाताओं की मांगों के प्रति सरकार को चेताने के लिए दिल्ली में कुछ करना होगा।

ऑल इंडिया किसान सभा के जनरल सेक्रटरी ने कहा, ‘केंद्रीय अधिकारियों की आज दिल्ली में बैठक हुई। इस, दौरान दिल्ली में लॉन्ग मार्च के आयोजन को लेकर सहमति बनी ताकि संसद के स्पेशल सेशन की मांग की जाए। जिसमें किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो।’ उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर उसमें कृषि के गंभीर संकट को लेकर चर्चा की जानी चाहिए।

किसान संगठन ने कहा कि अभी अन्य संगठनों और नेताओं से बात करके लॉन्ग मार्च की तारीख तय की जाएगी। 5 सितंबर के बाद किसी भी तारीख में किसानों की यह रैली आयोजित की जा सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News