मल्लिका का Show Off: नहीं मिल रहा काम, लेम्बोर्गिनी लिए घूम रहीं सरेआम
|मुंबई: भले ही बी-टाउन की ड्रामा क्वीन मल्लिका शेरावत की झोली में एक भी फिल्म न हो, लेकिन वो लाइमलाइट में रहना बखूबी जानती हैं। उनकी लास्ट रिलीज फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' कब आई और कब चली गई, इसका किसी को पता नहीं है। कुछ दिनों पहले मल्लिका कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरती दिखी थीं। हाल ही में मल्लिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 6 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अपनी कार को छोटे बच्चे की तरह Show-Off करती नजर आ रहीं है। व्हाइट कलर की लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर एसवी कार की ड्राइविंग सीट पर ग्रेसफुली बैठती हुईं मल्लिका वीडियो में किसी को गुड-बाय कहती दिखाई दे रही हैं। बता दें, मल्लिका ने खुद यह लेम्बोर्गिनी कार नहीं खरीदी, बल्कि उन्हें यह बिलेटेड वेलेन्टाइन गिफ्ट के तौर पर किसी मिस्ट्री मैन से मिली है। हालांकि, मल्लिका हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों पर चुप्पी साधे रहती हैं। उनके टीवी रियलिटी शो 'मेरे ख्यालों की मल्लिका' के विजेता रहे विजय सिंह के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों की राहें अलग हो गई…