मनोज और सुमित ओलिंपिक में जगह बनाने के करीब, क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

अजरबेजान
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) ने यहां अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) विश्व क्वालीफाइंग टूर्नमेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ये दोनों रियो ओलिंपिक में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है। मनोज ने बुल्गारिया के इस्मेतोव आयरिन को 2-1 से हराया जबकि सुमित ने मंगोलिया के संदागसुरेन एरदेनेबयार को 3-0 से शिकस्त दी।

ओलिंपिक में जगह सुनिश्चित करने के लिए अब इन दोनों को गुरुवार को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने होंगे। मनोज सबसे पहले भारत की ओर से रिंग में उतरे और उन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। यह भारतीय मुक्केबाज पहले राउंड में हार गया था।

राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने कहा, ‘मनोज ने काफी कड़ा मुकाबला लड़ा, वह सिर्फ मुकाबले में ही नहीं बना रहा बल्कि उसने जोरदार वापसी की। उसका प्रतिद्वंद्वी काफी तेजी से मुक्के बरसा रहा था और दूसरे राउंड में लगे कट के बावजूद वह डटा रहा लेकिन वह धीमा हो गया था। मनोज ने इसका फायदा उठाया और वापसी की।’

एशियाई खेलों के पूर्व कांस्य पदक विजेता मनोज अब ताजिकिस्तान के राखिमोव शवकतजोन से भिड़ेंगे, जिन्होंने अंतिम 16 के मुकाबले में बहरीन के विलियम्स राशिल्ड को हराया। दूसरी तरफ सुमित को अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने में बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। वह अगले दौर में रूस के पेत्र खामुकोव से भिड़ेंगे जिन्होंने स्लोवाकिया के डेनिस लेजर को हराया।

विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता विकास कृष्ण (75 किग्रा) ने भी सोमवार को प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वह जार्जिया के कवाचातद्जे जाल से भिड़ेंगे। टूर्नमेंट के जरिये 39 ओलिंपिक कोटा हासिल किए जा सकते हैं। इसमें 49 किग्रा वर्ग में दो जबकि 52, 56, 60, 64, 69, 75 और 81 किग्रा वर्ग में पांच-पांच कोटा जबकि 91 किग्रा और 91 किग्रा से अधिक वर्ग में एक-एक कोटा शामिल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News