मनीष सिसोदिया होंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री: सूत्र

 %e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%b7-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d
नई दिल्लीआम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के करीबी साथी मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सिसोदिया को उप मुख्यमंत्री बनाने का फैसला ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बुधवार रात हुई बैठक में लिया गया। यह बैठक केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर पर हुई। उन्होंने कहा कि सिसोदिया को यह जिम्मेदारी इसलिए दी जा रही है ताकि भावी मुख्यमंत्री केजरीवाल पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकें।

कल देर रात तक चली बैठक में केजरीवाल सरकार के अन्य संभावित मंत्रियों पर भी फैसला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, त्रिनगर से विधायक जितेंद्र सिंह तोमर, शकूरबस्ती से विधायक सतेंद्र जैन, करावलनगर से कपिल मिश्रा, बल्लीमारन से विधायक इमरान हुसैन, सुलतानपुर माजरा से संदीप कुमार को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा असीम अहमद खान भी मंत्री हो सकते हैं। मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती स्पीकर और वंदना कुमारी डिप्टी स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है।

पिछले साल लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सातों संसदीय सीटों पर ‘आप’ के हार जाने के बाद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का श्रेय सिसोदिया को दिया जाता है। ‘आप’ सरकार के 49 दिन के कार्यकाल में सिसोदिया शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास एवं स्थानीय निकाय मंत्री थे। उस सरकार ने पिछले साल 14 फरवरी को लोकपाल के मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया था।

केजरीवाल, सिसोदिया और कैबिनेट के अन्य मंत्री शनिवार को रामलीला मैदान में अपने-अपने पदों की शपथ लेंगे। सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को हराकर यह जीत हासिल की है। विनोद कुमार बिन्नी को पिछले साल ‘आप’ से निकाल दिया गया था। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद केजरीवाल ने सभी संभावित मंत्रियों को मिलने के लिए बुलाया है। आज ‘आप’ नेतृत्व की ओर से लेफ्टिनेंट गवर्नर को मंत्रियों के नामों की लिस्ट सौंपी जा सकती है।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,