मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, इंजन में खराबी से गिरा प्रशिक्षण विमान, मुख्य पायलट सहित तीन लोग थे सवार
|Training Aircraft Collapsed in Madhya Pradesh शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पिनेकल एयर के सेशना सीजी-2 प्रशिक्षण विमान ने भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसमें मुख्य पायलट अश्विनी शर्मा के साथ ट्रेनी पायलट राजकुमार एवं सम्मी सवार थे।