भ्रष्ट को मत बख्शो, पर ईमानदार IAS अधिकारियों को सुरक्षा दो: IAS अधिकारी निकाय
|नई दिल्ली
ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक काम करने वाले अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बारे में विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का फैसला कर चुके 4,900 से अधिक आईएएस अधिकारियों के एक संघ का मानना है कि भ्रष्ट अधिकारी को बख्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन ईमानदार एवं निष्ठापूर्वक काम करने वाले नौकरशाहों को जांच एजेंसियां सेवा काल के दौरान या सेवानिवृत्ति के बाद परेशान न करें।
ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक काम करने वाले अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बारे में विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का फैसला कर चुके 4,900 से अधिक आईएएस अधिकारियों के एक संघ का मानना है कि भ्रष्ट अधिकारी को बख्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन ईमानदार एवं निष्ठापूर्वक काम करने वाले नौकरशाहों को जांच एजेंसियां सेवा काल के दौरान या सेवानिवृत्ति के बाद परेशान न करें।
केंद्रीय आईएएस अधिकारी संघ के मानद सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया एक ईमानदार अधिकारी को उसके सेवा काल में या सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी अधिकारी, एजेंसी या संस्थान द्वारा परेशान नहीं किया जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो व्यवस्था में काम कर रहे नौकरशाह नर्वस हो जाएंगे और यह देश हित में नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि मनोबल और प्रेरणा न होने की स्थिति में प्रशासनिक सेवा देश के लिए हानिकारक होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।