बीजेपी सांसद उदित राज का आरोप, भारत बंद में हिस्सा लेनेवाले दलितों का हो रहा टॉर्चर

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांसद उदित राज ने आरोप लगाया है कि ‘भारत बंद’ में जिन दलितों ने हिस्सा लिया था उनपर तरह-तरह से अत्याचार किया जा रहा है। इससे संबंधित ट्वीट करते हुए उन्होंने इसे रोकने को कहा है। शनिवार को उदित राज ने लिखा, ‘दो अप्रैल को हुए प्रदर्शन में हिस्सा लेनेवाले दलितों पर अत्याचार की खबरें मिल रही हैं। यह सब रुकना चाहिए।’

अगले ट्वीट में उदित राज ने लिखा, ‘ दो अप्रैल के बाद दलितों का देशभर में टॉर्चर हो रहा है, बाडमेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करौली समेत कई जगहों पर ऐसा हो रहा है। पुलिस भी उन लोगों को पीट रही है, फर्जी केस लगा रही है।’

यह भी पढ़ें: 18 अप्रैल को भीम आर्मी देगी गिरफ्तारी, लगाया दलितों के उत्पीड़न का आरोप

बीजेपी सासंद ने यह भी कहा कि ग्वालियर में उनके खास कार्यकर्ता को टॉर्चर किया गया जबकि उसने कुछ गलत नहीं किया था। उन्होंने लिखा, ‘वह कार्यकर्ता मदद के लिए गिड़गिड़ा रहा है।’

हालांकि, उदित राज ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका निशाना केंद्र सरकार हो सकती है। पिछले कुछ वक्त से जिस तरह का रुख उदित राज ने अपनाया हुआ है उस वजह से ऐसा माना जा रहा है।

बता दें कि एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलितों ने भारत बंद किया था। कई जगहों पर आंदोलन हिंसक भी हो गया था। उदित राज पहले ही एक्ट में बदलाव के खिलाफ थे। बदलाव पर सांसद ने कहा था, ‘निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके गंभीर नतीजे देखेने को मिलेंगे।’ उन्होंने एक लेख के जरिए यह भी कहा था कि किसी भी कानून का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए लेकिन ऐसी स्थिति भी न पैदा हो कि उसका उपयोग ही न हो सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News