भूकंप ने बदला नेपाल का भूगोल, 80 सेंटीमीटर बढ़ी ऊंचाई
| पिछले महीने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद काठमांडू घाटी की उंचाई में 80 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। भूकंप से पहले जहां काठमांडू घाटी समुद्र तल से 1338 मीटर की उंचाई पर थी वहीं अब यह उंचाई बढ़कर 1338 .80 मीटर हो गई है । सर्वेक्षण विभाग के निदेशक मधुसूदन अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 25 अप्रैल को 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप के चार दिनों बाद ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से सर्वेक्षण करने पर विभाग इस निष्कर्ष पर पहुंचा है। बहरहाल, विभाग ने यह नहीं बताया कि विश्व की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट अपनी उंचाई 8848 मीटर से बदली है या नहीं । नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या अभी तक 7652 पहुंच गई है जबकि जख्मीं लोगों की संख्या 16 हजार 390 हो चुकी है। दो लाख 79 हजार 234 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और दो लाख 37 हजार 68 घरों में आंशिक रूप से क्षति पहुंची है ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।