भारत से डरा ड्रैगन? US बोला- एटमी हथियारों को इसलिए मॉडर्नाइज कर रहा चीन

वॉशिंगटन. चीन अपने न्यूक्लियर वेपन्स को मॉडर्नाइज कर रहा है। इसकी वजह भारत, अमेरिका और रूस की बढ़ती डिफेंस कैपेबिलिटीज हैं। यूएस डिफेंस डिपार्टमेंट पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही हैं। यूएस की यह रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है कि जब एक दिन पहले चीन के सरकारी मीडिया ने कहा था कि चाइना तिब्बत बॉर्डर पर मजबूती बढ़ा रहा है। उसने वहां तैनात पैरामिलिट्री फोर्स को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दायरे में ला दिया है। कांग्रेस को सौंपी रिपोर्ट में ये बातें आईं सामने…     – पेंटागन ने शुक्रवार को कांग्रेस के सामने ये रिपोर्ट पेश की। – रिपोर्ट के मुताबिक, चीन नई कमांड के साथ कंट्रोल और कम्युनिकेशन की नई टेक्नीक डेवलप कर रहा है। ताकि वह अपनी न्यूक्लियर ताकत को और बेहतर कर सके। – रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, 'चीन नई जेनरेशन की मोबाइल मिसाइल डेवलप कर रहा है। ये मिसाइलें वॉरहेड ले जाने में तो कैपेबल होंगी ही, साथ ही इन्हें मल्टीपल इंडीपेंडेंटली टारगेटेड री-एंट्री व्हीकल्स (MIRVs) से दागा जा सकेगा।' – चीन के इस तरह की चीजें डेवलप करने के पीछे अमेरिका और रूसी ISR…

bhaskar