भारत ने सुपर ओवर में जीता तीसरा टी-20:सीरीज में क्लीन स्वीप किया; रिंकू-सूर्या ने आखिरी 2 ओवर में पलटा मैच; एनालिसिस

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। पल्लेकेले में श्रीलंकाई टीम ने सुपर ओवर में महज 3 रन का टारगेट दिया था और कप्तान सूर्यकुमार ने पहली बॉल पर चौका मारकर जीत दिला दी। भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। कप्तान सूर्या खुद गेंदबाजी करने आए और 6 गेंदों पर 5 रन ही दिए। उन्होंने दो विकेट भी लिए। 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने 2 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 25 रन बनाए और 2 विकेट लिए। 4 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. मैच विनर- वॉशिंगटन सुंदर स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भारत के मैन विनर साबित हुए। उन्होंने सुपर ओवर में कुसल परेरा और पथुम निसांका को महज 4 बॉल में पवेलियन भेज दिया। इतना ही नहीं, सुंदर ने बैटिंग में 18 बॉल पर 25 रनों की अहम पारी भी खेली। 2. जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव कप्तान सूर्यकुमार यादव पारी का आखिरी ओवर लेकर आए, तब श्रीलंका को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी। ऐसे में सूर्या ने महज 5 रन देकर मैच टाई कराया। बैटिंग में वे 8 रन ही बना सके। , रिंकू सिंह पारी का 19वां ओवर लेकर आए। तब श्रीलंका को 12 बॉल पर महज 9 रन बनाने थे। ऐसे में रिंकू सिंह ने महज 2 रन दिए और 2 विकेट भी निकाले। शुभमन गिल ओपनर शुभमन गिल ने 37 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके के सहारे 105.41 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। रियान पराग रियान पराग ने 18 बॉल पर 26 रन बनाए। उन्होंने ओपनर शुभमन गिल के साथ 40 बॉल पर 54 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर ही टीम इंडिया 137 रन का स्कोर बना सकी। 3. टर्निंग पॉइंट: 19वें ओवर में रिंकू सिंह की गेंदबाजी श्रीलंकाई पारी का 19वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। रिंकू सिंह ने इस ओवर में महज 2 रन दिए और 2 बैटर्स को आउट कर दिया। इस सफल ओवर की बदौलत मैच आखिरी और उसके बाद सुपर ओवर तक पहुंच सका। 4. फाइटर ऑफ द मैच- कुसल परेरा श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा फाइटर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच में 34 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। कुसल की पारी में 5 चौके शामिल रहे। उन्होंने कुसल मेंडिस के साथ 52 रनों की फिफ्टी पार्टनरशिप भी की, लेकिन अपनी टीम को नहीं जिता सके।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर