भारत के IIT ग्रैजुएट ने अमेरिका में क्लाइंट्स के 420 करोड़ रुपए किए चोरी, फरार

न्यूयॉर्क. अमेरिका में इनसाइडर ट्रेडिंग में फ्रॉड करके क्लाइंट के 420 करोड़ रुपए चुराने वाले भारत के इफ्तिखार अहमद की अमेरिका में तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि वह अमेरिका से भागकर भारत में छिपा हो सकता है। बता दें, अमेरिका में इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में इंडियन-अमेरिकन रजत गुप्ता भी अमेरिका की जेल में सजा भुगत रहा है।   अपने क्लाइंट को लगाया चूना वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद आईआईटी दिल्ली का पासआउट है और पेशे से वेंचर कैपिटलिस्ट है। उस पर ओक इनवेस्टमेंट पार्टनर्स में जनरल पार्टनर की पोजिशन पर रहते हुए क्लाइंट के 65 मिलियन डॉलर (420 करोड़ रुपए) चुराने का आरोप है। अहमद को मई 2015 में क्रिमिनल इनसाइडर ट्रेडिंग केस में जज के आदेश के खिलाफ जाने का दोषी पाया गया था। इसके कुछ समय बाद से वह अमेरिका से भाग निकला। मामले की जांच कर रहे एक रेगुलेटर्स ने बताया कि अहमद के 2004 में ओक ज्वाइन करने कुछ महीने के अंदर फ्रॉड की शुरुआत कर दी थी।   करोड़ों की दौलत का है मालिक आईआईटी दिल्ली और अमेरिका में हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल के पासआउट अहमद अमेरिका की…

bhaskar