भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जहीर की मदद लेगा पीसीबी

कराची

भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की अहमियत को लेकर आईसीसी के ताजा बयान से उत्साहित पीसीबी ने अब भारत को दिसंबर में खेलने के लिये मनाने को लेकर आईसीसी अध्यक्ष जहीर अब्बास से सहायता मांगी है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा, ‘मैने जहीर अब्बास से मुलाकात करके उनसे आईसीसी अध्यक्ष और पूर्व कप्तान के तौर पर अपने रुतबे का इस्तेमाल करके भारतीय बोर्ड को दिसंबर में हमारे खिलाफ सीरीज की पुष्टि के लिये तैयार करने को कहा है।’

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह सीरीज हो क्योंकि यह दोनों देशों के संबंधों के लिए बहुत अहम है।’ उन्होंने कहा, ‘जहीर की भारत में भी काफी इज्जत है और वह आईसीसी अध्यक्ष भी हैं। मैने उनसे मदद मांगी है। उम्मीद है कि वह कुछ करेंगे और सीरीज होगी।’

भारतीय बोर्ड ने अभी तक शहरयार के उस पत्र का जवाब नहीं दिया है जो उन्होंने श्रृंखला की पुष्टि के लिये बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर को लिखा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times