‘भारत की मदद के लिए कुछ भी करेगा’, वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ने ICC पर लगाया गंभीर आरोप
|वेस्टइंडीज के दिग्गज एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) ने एक अखबार मिड-डे से बातचीत में आईसीसी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड .(बीसीसीआई) की सभी मांगें मान ली गई। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के पास मेजबानी थी लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट को कराया गया।