निदाहास ट्रोफी: टी20 मे अच्छे प्रदर्शन के दम पर वनडे में जगह बनाना चाहेंगे जयदेव उनादकत

मुंबई
श्री लंका में आगामी निदाहास टी20 ट्रोफी में भारतीय तेज गेंदबाजी की आक्रमण का नेतृत्व करने वाले जयदेव उनादकत इस मौके पूरा फायदा उठाकर अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं।

उनादकत ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टी20 मैच से आगाज किया था लेकिन इसके बाद वह एक साल से ज्यादा समय तक टीम से बाहर रहे और श्री लंका के खिलाफ दिसंबर में खेली गयी घरेलू सीरीज से उन्होंने वापसी की। इस तेज गेंदबाज की नजरें अब टी20 विश्व कप और अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप पर है। हालांकि वह अभी 50 ओवर प्रारूप में टीम का हिस्सा नहीं है।

उनादकत ने कहा, ‘मैं ऐसा सोचता हूं कि यह आने वाले बड़े टूर्नमेंट की तैयारी है, ना की सिर्फ टी20 विश्व कप लेकिन एकदिवसीय के लिए भी। जैसाकि मैंने कहा यह टीम में जगह बनाने के बारे में, मैदान पर अपने कौशल दिखाने के साथ अब टीम प्रबंधन को भी मुझ पर भरोसा है।’

देखें: निदाहास ट्रोफी का पूरा कार्यक्रम

उनादकत के मुताबिक श्री लंका के खिलाफ उनकी रणनीति वैसी ही रहेगी जैसी पिछली घरेलू सीरीज में थी। उन्होंने कहा, ‘पक्के तौर पर, यह हमारे लिए फायदेमंद होगा। हमें उनके मजबूत पक्षों के बारे है पता है। पिछली बार हम टी20 में भिड़े थे और इस बार भी हम टी20 में ही खेलेंगे। उनके बल्लेबाजों के लिए हमें रणनीति बनाने में फायदा होगा। कुछ नये खिलाड़ी आए है हम उनके लिए भी रणनीति बनाएंगें।’

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले उनादकत इसे मौके की तरह देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के साथ दो सीरीज में खेलने के बाद मुझे लगता है मेरे लिए यह (त्रिकोणीय श्रृंखला) काफी अच्छा मौका है। मैं टीम में अपनी जगह बना रहा हूं और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रणनीति को मैदान में उतारने का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। जब मैंने वापसी की थी उस समय इसकी काफी जरूरत थी।’

उनादकत ने श्री लंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चार विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका में उन्हें दो मैचों में मौका मिला जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए। टी20 करियर में उन्होंने छह मैचों में सात विकेट लिए हैं। श्री लंका में ट्राएंगुलर सीरीज में तीसरी टीम बांग्लादेश की है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर