भारतीय महिला हॉकी टीम क्वॉर्टर फाइनल में हारी

हेस्टिंग्स

तीन गोल से पिछडने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम वापसी नहीं कर सकी और हॉक्स बे कप क्वॉर्टर फाइनल में जापान से 1- 3 से हार गई । जापान ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया । इसके बाद अगले दो मिनट में दो और गोल करके 3 -0 से बढ़त बना ली।

भारतीय टीम को पहला पेनल्टी कार्नर 14वें मिनट में मिला जिसे रानी ने गोल में बदला। हाफटाइम तक जापान 3-1 से आगे था। तीसरे क्वॉर्टर में भारतीयों ने हमले बोले लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जापानी डिफेंडरों ने बेहद मुस्तैदी दिखाई। भारत के लिये पूनम का निशाना चुका जबकि कप्तान दीपिका भी गोल करने में नाकाम रही । आखिरी क्वार्टर में भारत को कई पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका।

जापान की गोलकीपर असानो साकियो ने आखिरी मिनटों में रानी का गोल बचाया । भारत अब शनिवार को कनाडा से क्लासीफिकेशन मैच खेलेगा । ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड अन्य सेमीफाइनल में क्रमश: आयरलैंड और कोरिया से खेलेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News