भारतीय महिला हॉकी टीम का न्यू जीलैंड ने सूपड़ा साफ किया

हैमिल्टन
न्यू जीलैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय महिला हाकी टीम को 6-2 से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला 5-0 से जीत ली। शुरुआत से ही कीवी टीम ने अपना दबदबा बना लिया था। ओलिविया मेरी ने पहले क्वॉर्टर के चौथे मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद 15वें मिनट में उन्होंने दूसरा गोल करके टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई।

दूसरे क्वॉर्टर में भारत को 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे दीपग्रेस इक्का ने गोल में बदला। न्यू जीलैंड के लिए हालांकि पिप्पा हैवर्ड ने 27वें मिनट में तीसरा गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया। भारत को तीसरे क्वॉर्टर में 33वें मिनट में तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे कप्तान रानी ने गोल में तब्दील किया । इसके बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन गुरजीत कौर उन्हें गोल में नहीं बदल सकी।

न्यूजीलैंड ने इसके बाद चार मिनट के भीतर तीन गोल किये। ये गोल नताशा एफ (37वां मिनट), सामंथा हैरीसन (38वां) और कर्स्टन पीयर्स (40वां) ने किए। भारत ने आखिरी 15 मिनट में गोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। भाषा मोना खेल3

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update