भाजपा में शामिल हुए पूर्व बीएसपी सांसद जगदीश राणा

नई दिल्ली उत्तर प्रदेश के पूर्व बीएसपी सांसद जगदीश राणा आज बीजेपी में शामिल हो गए। सहारनपुर के ठाकुर नेता राणा को इस साल की शुरुआत में बीएसपी से निकाल दिया गया था। पूर्व लोकसभा सदस्य समाजवादी पार्टी में भी रह चुके हैं और राज्य सरकार में पूर्व में मंत्री थे।

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रमुख प्रसाद मौर्य ने राणा को पार्टी में शामिल किया और इस मौके पर आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शासन में राज्य में विधि व्यवस्था चरमरा गयी है और लोग बीजेपी को सत्ता में देखना चाहते हैं। राज्य में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होंगे और राणा के पार्टी में आने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बल मिला है जो 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद वहां एक बड़ी ताकत के रुप में उभरी है।

राणा 2014 में बीएसपी के टिकट पर लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासात्मक राजनीति में विश्वास करता हूं और बीजेपी के लिए काम करना चाहता हूं।’ मौर्य ने कहा कि एसपी और बीएसपी भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं और सत्ता में आने पर बीजेपी राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi