ब्वॉयफ्रेंड संग हॉलिडे मनाने पहुंची लड़की, एयरपोर्ट पर ऐसे किया गया शर्मिंदा

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने अमेरिका के इमिग्रेशन अफसरों को कठघरे में खड़ा कर दिया है। मेलबर्न की रहने वाली मोली हिल्स अपने ड्रीम हॉलिडे के लिए अमेरिका पहुंची थीं। इमीग्रेशन अफसरों ने उसे इलीगल इमिग्रेंट बताकर घंटों पूछताछ की और सबके सामने कपड़े उतारने और जेल में रहने को मजबूर किया। इतना ही नहीं, इसके बाद उल्टे पांव उसे अपने देश वापस भेज दिया गया। कैदियों के जैसा किया गया बर्ताव…   – 26 साल की मोली हिल्स ने बताया कि वो अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड रॉस मैडल के साथ हॉलिडे बिताने यूएस पहुंची थीं।  – यहां उन्हें हवाई स्टेट के होनेलुलु एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने रोक लिया और करीब 6 घंटे तक वहीं बैठाकर पूछताछ की। – कस्टम अफसरों ने जब 88 दिनों का उसका वीजा देखा, तभी वो शक के घेरे में आ गई और अफसरों ने उसका सामान होल्डिंग रूम में रखा दिया। – मोली ने बताया कि अफसरों ने ये मान लिया था कि मैं यूएस में अवैध रूप से रहना चाहती हूं। उन्होंने मेरा बैग और डायरी सब कुछ चेक किया।  – मोली के मुताबिक, इन सबके बाद अफसरों ने चेंकिंग के नाम पर मेरे कपड़े तक उतरवा दिए और…

bhaskar