ब्रिटेन में ‘ऑनलाइन जस्टिस’ की तैयारी
|ब्रिटेन सरकार अत्यधिक बोझ से दबे कानून व्यवस्था को डिजिटल बनाने की तैयारी कर रही है। जिसमें अपराधियों की ऑनलाइन सुनवाई और कम्प्यूटर से ही सजा दिया जा सकेगा। यह व्यवस्था केवल छोटे जुर्मों के लिए करने की तैयारी है।
इस सिस्टम में केवल उन अपराधों को ही शामिल किया जाएगा, जिसमें जेल की सजा न हो। इसमें रेल या ट्रॉम का किराया नहीं चुकाने जैसे अपराध शामिल हैं। ऑनलाइन सुनवाई करने वाले अभियुक्तों के लिए जुर्माना राशि चुकाने का विकल्प खुला रहेगा। इसमें ऑनलाइन ही दोषी सिद्ध होने और राशि तुरंत भरा जा सकेगा।
ब्रिटेन की जस्टिस मिनिस्ट्री ने बताया कि दोषियों को अपने पहचान की पुष्टि करने के लिए जन्मतिथि, यूनिक रेफरेंस नंबर और नेशनल इंश्योरेंस नंबर जैसे निजी डाटा को भरना होगा। अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल सुरक्षा के उच्चतम स्तर के अनुसार ही सिस्टम को डिजाइन किया जाएगा। इससे छोटे-मोटे अपराधों में कोर्ट का समय जाया नहीं होगा। जजों की भागीदारी कम होगी और उनके पास जटिल केस के लिए पर्याप्त समय होगा।
हालांकि इस सिस्टम में मुजरिमों के पास ऑनलाइन की बजाय कोर्ट में जाने का विकल्प भी खुला रहेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें