अफगानिस्तानः हिंदुओं, सिखों को निशाना बनाकर सूइसाइड अटैक, 19 की मौत

काबुल
अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में सिखों और हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। नांगरहार प्रांत के पुलिस चीफ ने बताया कि इस हमले में 21 लोग घयाल भी हुए हैं।

इन लोगों पर हमला तब किया गया जब वे गवर्नर के कम्पाउंड की तरफ जा रहे थे। वे इलाके का दौरा कर रहे राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने वाले थे। अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन इस इलाके में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के आतंकी काफी सक्रिय हैं।

अल्पसंख्यकों पर हुए हमले पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति से मिलने जा रहे सिखों तथा अन्य समूह के प्रतिनिधिमंडल पर इस्लामिक स्टेट के हमले की कड़ी निंदा करता हूं। आतंक की क्रूर शक्तियों के खिलाफ वैश्विक समुदाय को एक आवाज में बोलना होगा और विश्व से इस खतरे को मिटाने की शपथ लेनी होगी।’

अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू और सिख दशकों से अत्याचार और भेदभाव झेल रहे हैं। आज यहां इनकी संख्या करीब 1000 रह गई है। इसके पहले भी इस्लामिक स्टेट उन्हें अपना निशाना बना चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें