ब्रिटेन में आतंकी हमले का खतरा बहुत अधिक: स्कॉटलैंड यार्ड

लंदन
स्कॉटलैंड यार्ड ने आगाह किया कि ब्रिटेन में आतंकी हमले की आशंका बहुत ज्यादा है। मेट्रोपोलिटन प्रमुख सर बर्नाड होगान होवे ने बताया, ‘मुझे भी डर महसूस होता है और मैं इसे समझता हूं। ऐसा कोई भी हमला रोकने के प्रभारी अधिकारी के तौर पर मैं जानता हूं कि आप मुझसे आश्वासन चाहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का डर है कि मैं संपूर्ण रूप से यह नहीं कर सकता। बीते दो सालों में खतरे का स्तर बहुत अधिक रहा है। यह खतरा बना हुआ है। इसका मतलब यह है कि हमले की आशंका बहुत अधिक है, आप यह सिर्फ कह सकते हैं हमला कब होगा।’

ब्रिटेन के शीर्ष पुलिस अधिकारी की ओर से यह चेतावनी उस वक्त आई है जब समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ ने एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के हवाले से खबर दी कि ब्रिटेन में चार आतंकी हमलों की साजिशों की जांच चल रही है। पिछले सप्ताह ब्रिटेन के नए सुरक्षा मंत्री बेन वैलेस ने स्टेडियमों और शॉपिंग सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए रिटेल एवं खेल संचालन इकाइयों के प्रमुखों के साथ बैठकें की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times