ब्रिटेन के स्कूल में परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने के बाद भारतीय मूल का छात्र लापता

लंदन
भारतीय मूल का 15 वर्षीय एक किशोर मध्य इंग्लैंड में अपने स्कूल से लापता है। एक परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने के बाद उसपर नकल का आरोप लगाया गया था। ब्रिटिश पुलिस ने बताया कि अभिमन्यु चौहान कोवेंट्री में किंग हेनरी अष्टम इंडिपेंडेंट स्कूल से शुक्रवार को लापता हो गया, जब उसने एक मॉक टेस्ट में 100 फीसदी अंक हासिल किए और वह मुश्किल में फंसने को लेकर चिंतित था।

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने इस सप्ताह अपनी अपील में कहा कि स्कूल से शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से पहले से उसके लापता होने के बाद अधिकारी उसकी खैरियत को लेकर चिंतित हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे ग्रामीण और शांत क्षेत्रों में नजर रखें क्योंकि अभिमन्यु वहां हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘अभिमन्यु परेशानी में नहीं है, हमें सिर्फ यह जानने की आवश्यकता है कि वह सुरक्षित हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें