ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित स्कूल में अब छात्र भी पहन सकेंगे स्कर्ट

लंदन
लंदन का एक प्रतिष्ठित स्कूल स्कूली ड्रेस में लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में काम करते हुए लडकों को भी स्कर्ट पहनने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। ‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार, उत्तरी लंदन का हाइगेट स्कूल इस मुद्दे पर विचार कर रहा है।

स्कूल में छात्रों को भी स्कर्ट पहनने की अनुमति देने के निर्णय पर ऐसे समय में विचार किया जा रहा है जब विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों द्वारा अपनी लैंगिक पहचान पर किए गये सवालों से जूझ रहे हैं। हाइगेट में प्रधानाध्यापक एडम पेट्टिट ने अखबार को बताया, ‘मौजूदा पीढ़ी यह सवाल कर रही है कि क्या हम सचमुच चीजों को बाइनरी (दो के जोड़े में) देख रहे हैं।’

वर्तमान में हाइगेट स्कूल की छात्राएं ग्रे रंग की पतलून, गहरे नीले रंग का जैकेट और टाई पहन सकती हैं, लेकिन छात्रों को प्लेट वाले स्कर्ट पहनने की अनुमति नहीं हैं, और न ही 16 वर्ष की आयु से पहले वह ईयररिंग पहन सकते हैं।

उन्होंने कहा, अगर कुछ लड़के स्कर्ट पहन कर ही खुश होते हैं तो यह अच्छी बात ही होगी। प्रधानाध्यापक ने कहा कि फैसला लेने से पहले अभिभावकों से भी बातचीत की जाएगी। हालांकि स्कूल के कुछ विद्यार्थी इस कदम का विरोध भी कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें