ब्रिटिश संसद में रोजाना 160 बार पॉर्न साइट्स खोलने की कोशिश की गई

लंदन
ब्रिटेन के संसद भवन में लगे कंप्यूटरों से वर्ष 2017 के अंत में रोजाना करीब 160 बार अश्लील वेबसाइटों को खोलने की कोशिश की गई है। ब्रिटेन की प्रेस असोसिएशन (पीए) ने यह रिपोर्ट दी है। पीए फ्रीडम ऑफ इन्फॉरमेशन (एफओआई) द्वारा प्राप्त आंकडों के मुताबिक, पिछले साल जून में हुए आम चुनावों के बाद संसदीय नेटवर्क से जुड़े उपकरणों से 24,473 बार अश्लील वेबसाइटों को खोलने की कोशिश की गई है।

प्रधानमंत्री टरीजा मे वेस्टमिंस्टर में यौन कदाचार के आरोपों से जूझ रही हैं। उन्हें पिछले महीने अपने पुराने दोस्त और मंत्री डैमियन ग्रीन को बर्खास्त करना पड़ा क्योंकि वर्ष 2008 में वेस्टमिंस्टर दफ्तर के उनके कंप्यूटर में अश्लील सामग्री मिलने के दावों को लेकर उन्होंने पुलिस को गुमराह किया था। संसदीय इंटरनेट का इस्तेमाल सांसद, उच्च सदन के सदस्य और उनका स्टाफ करता है।

अधिकारियों ने दावा किया कि अधिकतर कोशिशें जानबूझकर नहीं की गई थी और हाल के सालों में इसमें गिरावट आई है। संसदीय प्रवक्ता ने पीए को बताया कि संसद के कंप्यूटर नेटवर्क पर सभी अश्लील वेबसाइटें ब्लॉक हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें