‘ब्रिटिश लड़कियों को लुभा रहे हैंडसम जिहादी’

लंदन
ब्रिटेन की मुस्लिम युवतियों को आतंकवादी बनाने को उन्हें लुभाने के लिए आकर्षक लड़कों को इस्तेमाल में लाया जाता है। यह दावा एक पूर्व महिला आतंकवादी ने किया है। लड़की ने बीबीसी को बताया कि उसे ब्रिटेन को अपने दुश्मन के तौर पर देखना सिखाया गया था लेकिन अब वह इस विचार को खारिज करती है।

उसने लंदन की तीन स्कूली लड़कियों का भी जिक्र किया जो हाल ही में जाहिर तौर पर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के साथ शामिल होने के लिए ब्रिटेन से चली गईं। लड़की ने बीबीसी के ‘न्यूजनाइट’ कार्यक्रम में कहा कि एक किशोरी के तौर पर वह आकर्षक लड़कों की ओर आकर्षित होती थी।

उसने कहा, ‘यह सोचना सम्मोहित करने वाला होता था कि वाह मैं किसी ऐसे को हासिल कर सकती हूं जो मेरे ही धर्म का है, जो जरूरी नहीं कि मेरी जाति से हो और यह बात और उत्साह पैदा करती थी।’ इंग्लैंड के मिडलैंड क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली लड़की की उम्र 20 से 25 साल के बीच होगी। उसने बताया कि पहली बार उसका संपर्क आतंकवादियों से उस वक्त हुआ जब वह 16-17 साल की थी और पढ़ाई कर रही थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times