ब्रिटिश युवती से छेड़छाड़ मामले में भारतीय बिजनसमैन को जेल

मैनचेस्टर
ब्रिटिश लड़की के साथ हवाई यात्रा के दौरान छेड़छाड़ के मामले में भारतीय बिजनसमैन को 20 हफ्तों की सजा हुई है। भारत में जन्में और दुबई में रहने वाले सुमन दास पर आरोप था कि उन्होंने जुलाई में कतर से मैनचेस्टर जा रही फ्लाइट में 18 साल की ब्रिटिश लड़की को नींद में होने के दौरान उसके गुप्तांगों को छुआ था। यात्रा के दौरान दास की पत्नी भी उनके बगल में बैठी थी।

दास को फ्लाइट के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पहुंचते ही लड़की की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया था। लड़की का आरोप था कि दास ने उसे पैरों के बीच में छुआ था। उस समय वह सो रही थी।

दास ने अपने बचाव में दलील दी थी कि वह सो रहे थे और पोजीशन बदलते समय उन्होंने गलती से ऐसा किया था। दास ने बाद में अपना बयान बदलते हुए कहा कि वह गहरी नींद में थे इसलिए वह लड़की को मोलेस्ट (यौन उत्पीड़न) कर ही नहीं सकते।

मैनचेस्टर की एक अदालत में जज ने फैसला सुनाते हुए कहा, ‘यह यौन उत्पीड़न था, आपने युवती का नींद में फायदा उठाया।’ दास को 20 हफ्तों की सजा हुई है। जिसके बाद वह एक साल निगरानी में रहेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें