ब्रिटिश आर्मी में भी होगी सिख रेजिमेंट!

लंदन ब्रिटेन अपनी सिख रेजिमेंट बनाने पर विचार कर रहा है। ब्रिटेन में सशस्त्र बलों के मंत्री मार्क फ्रैंकोइस ने बताया कि ब्रिटिश आर्मी के चीफ सर निकोलस कार्टर एक सिख रेजिमेंट बनाने पर विचार कर रहे हैं।

एक सांसद के इस सुझाव पर फ्रैंकोइस ने कहा कि हमने इस सुझाव को चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) को भेज दिया है और हमें उनकी टिप्पणी का इंतजार है।

रक्षा सवालों पर पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक गलतियों से दूर रहें और एक सिख रेजिमेंट का निर्माण करें। एक सांसद ने बताया कि सिखों ने ब्रिटेन के लिए पिछले कई दशकों में बेहतरीन काम किए हैं।

बता दें कि साल 2007 में एक कमिशन ने बढ़ते रंगभेद और हिंसा के चलते एक सिख रेजिमेंट बनाने की सलाह दी थी, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times