बोको हरम ने 82 स्कूली लड़कियों को किया रिहा, अप्रैल 2014 से थी कब्जे में

अबुजा. नाइजीरिया में आतंकवादी संगठन बोको हरम ने अगवा की गई 82 स्कूली लड़कियों को रिहा कर दिया है। अप्रैल 2014 में देश के उत्तरी-पश्चिम इलाके चिबोक से 200 से ज्यादा स्कूली लड़कियों को किडनैप किया गया था, ये लड़कियां उन्हीं में से हैं।    एक अफसर ने पहचान न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि स्कूली छात्राओं को सरकार और बोको हरम की बातचीत के बाद रिहा किया गया है। सेना के सूत्रों ने बताया कि लड़कियां अभी कैमरून सीमा में बांकी के पास है जहां से इन सबको बार्नो राज्य की राजधानी मैदागुरी ले जाने से पहले मेडिकल जांच की जाएगी।   बता दें कि साल 2014 में बोको हरम के आतंकवादियों ने एक स्कूल से लगभग 220 छात्राओं का किडनैप कर लिया था, जिनमें से 20 छात्राओं को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के प्रयासों के बाद पिछले साल अक्टूबर में रिहा कराया गया था।    नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार बाकी बची छात्राओं को भी बोको हराम के कब्जे से छुड़ाने के लिए बातचीत कर रही है।    

bhaskar