बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन है ये सिंगर, बोलीं- मेरे लिए सलमान एंजेल की तरह

मुंबई। बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन पलक मुछाल फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बना चुकी हैं। अपने गानों से सबका दिल जीतने वाली पलक का मध्य प्रदेश से गहरा नाता है। उनका जन्म इंदौर में 30 मार्च, 1992 को हुआ था। इस साल के आखिर तक पलक अलग-अलग फिल्मों में करीब 200 से ज्यादा गानें गा चुकी हैं। पलक ने फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के गाने भी गाए हैं। dainikbhaskar.com ने पलक से उनके इस सफर के बारे में बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश…    सवाल – इंदौर से मुम्बई कैसे आना हुआ? जवाब – मैं हफ्ते में 2 दिन मुम्बई आकर ट्रेनिंग लिया करती थी लेकिन जब 13 साल की हुई तो गुरूजी ने मम्मी से कहा- तुम्हारी आवाज मैच्योर होने लगी है और इंडस्ट्री में हाथ आजमाना चाहिए। तब मम्मी-पापा और मेरा भाई पलाश, सबकुछ छोड़कर मुम्बई आ गए।    सवाल- सलमान खान को कैसे डिफाइन करेंगी? जवाब- उनके लिए मैं कह सकती हूं 'A  Man  with  Golden  Heart' वो सबका भला करते हैं। जब तक वो प्रॉब्लम सॉल्व नहीं करते, उन्हें खुद चैन नहीं मिलता। वो एक एंजेल की तरह हैं।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, फेमस सिंगर पलक मुछाल का पूरा Interview…

bhaskar