बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार वेस्टइंडीज

मेलबर्न

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जब शानिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर उतरेगी तो उसकी नजर जीत के साथश्रृंखला में वापसी पर होगी। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले अपनी तैयारी पर ध्यान ना देने का खामियाजा वेस्ट इंडीज को दौरे पर भुगतना पड़ रहा है।

क्रिकेट पंडितों का मानना है कि दूसरे टेस्ट मैच में भी हालात नहीं बदलेंगे और वेस्ट इंडीज का बुरा प्रदर्शन जारी रहेगा। दौरे की शुरुआत में ही वेस्ट इंडीज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से हुए अभ्यास मैच में हार गई थी। उसके बाद होबार्ट में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में भी वेस्ट इंडीज को ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 212 रनों से शिकस्त दी थी। बावजूद इसके वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उनका कहना है कि, ‘मुझे लगता है कि हमें सिर्फ एक अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। आप हमेशा नकारात्मक नहीं हो सकते। मैं इसे इसी तरह से देख रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘हमें रन बनाने होंगे और विकेट लेने होंगे। हमें मौकों को भुनाना होगा।’ होबार्ट में वेस्ट इंडीज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे रही थी। टीम के कप्तान इस बात को अच्छे से जानते हैं। होल्डर का मानना है कि एमसीजी ने उन्हें अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी। होल्डर ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह जरूरी है कि हम अच्छी शुरुआत करें।’

वेस्ट इंडीज 15 साल बाद मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रही है। इससे पहले जिम्मी एडम्स की कप्तानी में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज 352 रनों से हार गया था। होल्डर ने इस पर कहा,’यह विशेष मौका है। बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना काफी अच्छा होगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi