बेहतर मॉनसून की उम्मीद और अच्छे आर्थिक आंकड़ों से झूमा बाजार, सेंसेक्स 481 अंक उछला
|बाजार गुरुवार से दो दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में इस सप्ताह क्रमश: 952.91 अंक या 3.86 प्रतिशत तथा 295.25 अंक या 3.76 प्रतिशत की तेजी आई। इससे पहले, लगातार दो सप्ताह इसमें गिरावट आई थी।