बेटी को जन्म देने के बाद हॉस्पिटल से भागी मां

प्रवीण मोहता, कानपुर
बिल्हौर एरिया में गुरुवार सुबह सीएचसी में बेटी को जन्म देने के बाद अचानक एक महिला भाग निकली। काफी खोजबीन के बाद जब महिला का कोई पता नहीं चला तो मासूम बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। वहीं बिल्हौर थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। एसओ अमरपाल सिंह के अनुसार, महिला दर्द से कराहती हुई आई थी।

डॉक्टरों ने डिलिवरी कराने के बाद उसे वॉर्ड में शिफ्ट किया। लेकिन नाम-पता नोट होने के पहले ही वह भाग निकली। पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह बिल्हौर के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में प्रसव पीड़ा से कराहती एक महिला एक अन्य बुजुर्ग महिला के साथ पहुंची। दर्द से बेहाल महिला को देख डॉक्टर और बाकी स्टाफ तुरंत उसे लेबर रूम में ले गए।

यहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया और उसे तुरंत जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। इस बीच डॉक्टर एक अन्य केस में फंस गए और नाम-पता नोट होने के पहले ही महिला भाग निकली। डीपीओ और एसडीएम को सूचना देने के बाद बच्ची केा चाइल्डलाइन को सौंपा गया, जहां से उसे शिशु भवन को सौंपा गया। डॉक्टर के मुताबिक, बच्ची पूरी तरह सेहतमंद है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार