‘बीयर’ के लिए बिछाई जा रही है यह पाइप लाइन, नल खोलो और गिलास भरो

इंटरनेशनल डेस्क. आपने अब तक पानी, पेट्रोल-डीजल की पाइप लाइन तो कई बार देखी होगी, लेकिन पाइप लाइन शराब के लिए हो तो? जी हां, यह हैरतअंगेज मामला जर्मनी का है, जहां एक फेस्टिवल में बीयर सप्लाई करने के लिए आयोजक तकरीबन 7 किमी लंबी पाइलाइन बिछा रहे हैं। इससे आयोजकों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि उन्हें गिलास भरने के लिए सिर्फ नल खोलना होगा। मात्र 6 सेकंड में भर जाएंगे 6 गिलास…   – इस 14 इंच के पाइप का कनेक्शन कई नलों से होगा, जिसमें हरेक नल से मात्र 6 सेकंड में ही 6 गिलास भरे जा सकेंगे। – जर्मनी में वैकेन हार्ड रॉक नाम का एक स्पॉसर्ड फेस्टिवल मनाया जाता है। तीन दिन तक चलने वाले दुनिया के इस सबसे बड़ म्यूजिक फेस्टिवल में 75000 लोगों के आने की उम्मीद है। – आयोजकों का अनुमान है कि यहां आने वाले हरेक शख्स कम से कम 5.1 लीटर बीयर कंज्यूम करेगा और ऐसे में शराब की सप्लाई के लिए लोग कम पड़ जाएंगे। – इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने बीयर फैक्ट्री से कार्यक्रम स्थल तक के लिए पाइप लाइन बिछाने का विचार किया, जो करीब 7 किमी लंबी है। – अबसे पहले आयोजक टैंकरों से…

bhaskar