बीजेपी से लड़ने के लिए अपोजिशन एक हो: सोनिया से मिलकर बोले नीतीश

नई दिल्ली.  बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से गुरुवार को मुलाकात की। नीतीश ने कहा कि बीजेपी सरकार से लड़ने के लिए अपोजिशन को एक होना चाहिए। जेडीयू स्पोक्सपर्सन केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी का ये मानना है कि देश हित में अपोजिशन लीडर को मजबूत होना चाहिए। प्रेसिडेंट इलेक्शन पर भी हुई बात…     – बताया जा रहा है कि नीतीश सोनिया की मुलाकात के दौरान प्रेसिडेंट इलेक्शन पर भी बातचीत हुई, जिसमें कहा गया कि सभी विपक्षी दलों को मिलकर प्रेसिडेंट के लिए कैंडिटेड नॉमिनेट करना चाहिए। हालांकि, इस बात से जेडीयू स्पोक्सपर्सन ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में प्रेसिडेंट इलेक्शन को लेकर बात नहीं हुई।   सोनिया करें नेतृत्व – त्यागी ने कहा, "सबसे बड़ी संवैधानिक पोस्ट पर के लिए ज्वाइंट अपोजिशन का कैंडिडेट होना चाहिए। सबसे बड़ी अपोजिशन पार्टी की लीडर होने के नाते सोनिया गांधी को नेतृत्व करना चाहिए। नीतीश कुमार ने इस बारे में लेफ्ट पार्टियों के नेताओं से भी बात की है और उन्हें अच्छा रेस्पॉन्स मिला है।"   ये औपचारिक मुलाकात थी -…

bhaskar