बीजेपी ने प्राइवेट स्कूलों पर उठाई उंगली

नई दिल्ली

बीजेपी विधायक दल के नेता विजेंद्र गुप्ता ने प्राइवेट स्कूलों में चल रही कथित धांधली का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार की लापरवाही के चलते बच्चों का ऐडमिशन प्राइवेट स्कूलों में कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि प्राइवेट स्कूल पॉइंट सिस्टम को इस तरह से घुमा रहे हैं कि मजबूरन पैरेंट्स को डोनेशन देकर अपने बच्चों का ऐडमिशन करवाना पड़ रहा है।

उनका कहना है कि ज्यादातर प्राइवेट स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को आरक्षित सीटों का लाभ नहीं दे रहे हैं और वसूली गई ज्यादा फीस भी वापस नहीं कर रहे हैं। सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से पैसे लेकर इन सीटों पर भी संपन्न वर्ग के लोगों के बच्चों को एडमिशन दिया जा रहा है।

गुप्ता ने कहा है कि बीजेपी का विधायक दल जल्द ही इस मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलकर मांग करेगा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे से होने वाले ऐडमिशंस पर पूरी निगरानी रखी जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times