बीजेपी के पूर्व विधायक के घर लाखों की चोरी
|नई दिल्ली
बीजेपी के पूर्व एमएलए रामभज के घर में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। घर पर कोई मौजूद नहीं था। पूर्व एमएलए और उनका परिवार विदेश में है। इस बीच पड़ोसियों ने घर की हालत देखकर रामभज को इसकी जानकारी दी। उन्हीं के कहने पर मामले की सूचना सफदरजंग एंक्लेव पुलिस को दी गई। पुलिस ने क्राइम टीम को बुलाकर जांच कराई। केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है।
बीजेपी के पूर्व एमएलए रामभज के घर में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। घर पर कोई मौजूद नहीं था। पूर्व एमएलए और उनका परिवार विदेश में है। इस बीच पड़ोसियों ने घर की हालत देखकर रामभज को इसकी जानकारी दी। उन्हीं के कहने पर मामले की सूचना सफदरजंग एंक्लेव पुलिस को दी गई। पुलिस ने क्राइम टीम को बुलाकर जांच कराई। केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर रामभज एमएलए रह चुके हैं। वह परिवार के साथ सफदरजंग एंक्लेव के बी ब्लॉक में रहते हैं। 20 जून को वह अपने परिवार के साथ विदेश गए हुए हैं। घर की बाहर से देखरेख के लिए पड़ोसियों को बोलकर गए हैं। कॉलोनी में घूमने वाले एक फेरी वाले ने घर की बैक साइड में दरवाजा टूटा और खुला देखा तो पड़ोसी को बताया।
पड़ोसी घर के अंदर का हाल देखकर हैरत में पड़ गए। सभी कमरों के लॉक टूटे हुए थे। अलमारियां खुली पड़ी थीं। घर का चप्पा-चप्पा चोरों ने खंगाला था। सामान बिखरा पड़ा था। शुरुआती जांच में 600 पाउंड और अन्य कीमती सामान गायब मिला है।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए जांच कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।