बारिश के कारण रद्द हुआ तीसरा टी-20, साउथ अफ्रीका ने जीती सीरीज

कोलकाता

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद्द हो गया। कोलकाता में शाम को हुई बारिश के कारण मैदान गीला था इस वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया। अंपायरों ने तीन बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन एक बार भी मैदान खेलने के उपयुक्त नहीं पाया गया।

मैच पहले के कार्यक्रम के अनुसार सात बजे शुरु होना था। शाम को बारिश होने के कारण बहुत कम दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। सौरभ गांगुली के क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष बनने के बाद यह कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स मैदान पर यह पहला मुकाबला था।

पहले मैच अधिकारी अंपायर ए के चौधरी और विनीत कुलकर्णी तथा मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने शाम सात बजकर 30 मिनट पर पिच का निरीक्षण किया और देखा कि क्या मैदान पर खेला जा सकता है या नहीं। लेकिन अधिकारियों ने मैदान को खेलने के लिए उपयुक्त नहीं पाया। इसके बाद रात 8:30 और 9:30 बजे मैदान का निरीक्षण किया गया लेकिन मैदान को खेलने लायक नहीं पाया गया। साउथ अफ्रीका धर्मशाला और कटक के मैच जीतकर पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times